राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में चाहकर भी नहीं पहुंच पाए भाई काजू श्रीवास्तव, ये है दर्दनाक वजह

    राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार उनके भाई काजू श्रीवास्तव नहीं पहुंच पाए। वो कानपुर मे हैं। वो अपनी बीमारी के चलते अपने भाई के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए।

    राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में चाहकर भी नहीं पहुंच पाए भाई काजू श्रीवास्तव, ये है दर्दनाक वजह

    कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं हैं। बुधवार को उनके दुनिया छोड़ने की खबर आई। उनको हार्ट अटैक आया और उसके तुरंत बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो 40 दिनों से ज्यादा तक अस्पताल में रहे लेकिन उन्हें इस दुनिया को अलविदा कहना ही पड़ा। आज उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट पर हुआ लेकिन अफसोस की बात की उनके भाई काजू श्रीवास्तव अपने भाई के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सके। जबकि वो राजू की बीमारी के दौरान उनके साथ थे।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक काजू श्रीवास्तव कानपुर मे हैं। दरअसल वो बीमार हैं। जब राजू बीमार थे तब वो दिल्ली मे थे और एम्स मे ही उनका एक ऑपरेशन हुआ। उनको तीन दिन तक एडमिट रहना पड़ा था। इतना ही नहीं कानपुर में उनकी पत्नी भी प्रेग्नेंट हैं। वो चाहकर भी दिल्ली नहीं आ पाए। वो इस बात को समझ सकते हैं कि उन्हें कितना दुख हुआ है। कानपुर मे ही लोग उनके घर इकट्ठे हुए हैं और भाई राजू के जाने पर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। 

    हंसने हंसाने वाला इस तरह रुला कर चला जाए तो बहुत दुख होता है। 58 साल की उम्र में राजू का इस तरह चले जाना किसी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। हर किसी की आंखें नम है। पूरी कॉमेडी की उनकी बिरादरी और फिल्म इंडस्ट्री से लेकर पीएम मोदी तक ने राजू के जाने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। राजू कॉमेडी के क्षेत्र में वो जगह छोड़ गए हैं जो चाहकर भी कोई भर नहीं सकता। हम भी कामना करते हैं कि राजू श्रीवास्तव की आत्मा को शांति मिले। गजोधर भइया हमेशा याद रहेंगे।

    Tags