राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद बेटी अंतरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'पिता को थी हेल्थ कंडीशन, किसी को दोषी ठहराना गलत'

    राजू श्रीवास्तव की बेटी ने बताया पिता की डेथ के पीछे का असली कारण 

    राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद बेटी अंतरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'पिता को थी हेल्थ कंडीशन, किसी को दोषी ठहराना गलत'

    कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे। पिछले साल अगस्त में कॉमेडियन का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनके जाने का सदमा परिवार पर अब भी है। पिता के निधन के बारे में उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने बात की। अंतरा ने पिता के उन आखिरी पलों के साथ ये भी बताया कि जो भी हुआ वो बस एक दुर्घटना थी जिससे किसी को भी दोषी नहीं ठहराया जा सकता है।

    अंतरा ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि उनके पिता राजू श्रीवास्तव को पहले से ही शारीरक तकलीफ थी। लेकिन इसके बावजूद वो अपने आपको फिट रखते थे। हर दूसरे दिन जिम जाते थे। अगर कॉमेडियन शहर से बाहर हैं तो वहां जिम की तलाश कर वर्कआउट शुरू कर देते थे। घर में वो सभी को अच्छी लाइफस्टाइल, वर्कआउट के लिए मोटिवेट करते थे। ऐसे में जब बेटी को पिता के हार्ट अटैक की खबर मिली तो वो हैरान हो गई। अंतरा ने बताया कि उन्हें लगा उनके चाचा काजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया है क्योंकि वो पहले से ही हॉस्पिटल में एडमिट थे। राजू श्रीवास्तव भी अपने भाई के हाल चाल जानने के लिए हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहे थे। ऐसे में उन्हें हार्ट अटैक आने की खबर पर किसी को यकीन नहीं हुआ था। लेकिन अफ़सोस यही है अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। वहीं उनकी बेटी कुछ फिल्मी प्रोजेक्ट पर बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर, असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही हैं। उनका बेटा सितार वादक है और अभी सीख रहा है।

    बता दें, राजू श्रीवास्तव को पिछले साल 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था। उस समय कॉमेडियन दिल्ली की साउथ एक्स में स्थित एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर भाग रहे राजू श्रीवास्तव अचानक से गिर पड़े। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें हार्ट अटैक आने की जानकारी दी गई। कॉमेडियन कुछ दिनों तक कोमा में रहे। उस दौरान एक उम्मीद रही कि वो फिर से जी उठेंगे। फिल्म, टीवी और राजनीति जगत से लगातार लोग प्रार्थना कर रहे थे। अच्छी खबर भी आई कि वो ठीक हो रहे हैं लेकिन फिर 21 सितंबर को उनका निधन हो गया। ये देश और एंटरटेनमेंट जगत के लिए बड़ा नुकसान था।

    Tags