आखिरी वक्त में सभी को हंसाते दिखें थे राजू श्रीवास्तव, अस्पताल में एडमिट होने से पहले शेयर किया था ये वीडियो

    राजू श्रीवास्तव का आखिरी वीडियो इस वक्त सामने आया है, जिसमें वो लोगों को हंसाते हुए नजर आ रहे हैं। यहां देखिए राजू श्रीवास्तव से जुड़ा हुआ वीडियो। 

    आखिरी वक्त में सभी को हंसाते दिखें थे राजू श्रीवास्तव, अस्पताल में एडमिट होने से पहले शेयर किया था ये वीडियो

    कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हम सबके बीच नहीं रहे हैं। सभी के चेहरे पर स्माइल लाने वाले है राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है। 41 दिन तक वेंटिलेटर पर राजू श्रीवास्तव थे और उन्हें आखिरी वक्त तक होश नहीं आया था। ये खबर जैसे ही सामने आई उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। राजू श्रीवस्तव के निधन पर इस वक्त कई टेलीविजन, बॉलीवुड और राजनेता शोक जताते हुए दिखाई दे रहे हैं। आखिरी बार राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो अपने हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले शेयर किया था, जिसमें वो लोगों को हंसाते हुए दिखाई दिए थे। 

    राजू श्रीवास्तव ने जो हंसाने वाला वीडियो आखिरी बार अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उसमें राजू श्रीवास्तव कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स की आवाज में कोरोना की कॉलर-ट्यून को लेकर मिमिक्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए राजू श्रीवास्तव ने कैप्शन में लिखा- कोरोना कॉलर-ट्यून याद है। राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी और मिमिक्री को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यहां देखिए राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी से जुड़ा हुआ आखिरी वीडियो।

    10 अगस्त के दिन पड़ा था दिल का दौरा

    राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त के दिन दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकीं वहां पर काफी हालत खराब बताई जा रही थी। दरअसल जिम में वर्कआउट करते वक्त जब वो ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे उस वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

    पीएम मोदी ने जताया राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख

    राजू श्रीवास्तव के निधन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी शोक जताते हुए नजर आए हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।

    Tags