'साहो' रिव्यू: बजट, टैलेंट, जनता का प्यार, सबकी पूरी बर्बादी है 'बाहुबली' प्रभास की ये फिल्म!
- रिव्यू
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
मूवी: साहो
रेटेड : 1.5/5.0
कास्ट : प्रभास , श्रद्धा कपूर , नील नितिन मुकेश , जैकी श्रॉफ, इवलिन शर्मा
डायरेक्टर : Sujith
‘साहो’ का रिव्यू बस एक लाइन में किया जा सकता है- बजट, टैलेंट, जनता का प्यार, सबकी पूरी बर्बादी! ‘बाहुबली’ के बाद से हिंदी फिल्म फैन्स ने प्रभास को आसमान पर बिठा दिया था। लेकिन ‘साहो’ देखने के बाद बहुत सारे प्रभास फैन्स का दिल टूट सकता है। ऐसा नहीं है कि ‘सहो’ में प्रभास का काम बुरा है, असल में पूरी फिल्म ही बुरी है।
स्क्रीन पर कई बार दुहराए जा चुके फ़ॉर्मूले के साथ भी ‘साहो’ अच्छी हो सकती थी अगर किसका स्क्रीन प्ले अच्छा रखा जाता और इसे एक म्यूजिक वीडियो की तरह ट्रीट नहीं किया जाता। फिल्म की कहानी इतनी बोझिल और उबाऊ है कि आपको लगेगा आप ना जाने कितने जन्मों से इसी सिनेमा हॉल में फंसे हुए हैं। फिल्म की कहानी गैंगस्टर ड्रामा से शुरू होती है।
वही पुराना, एक सुपर गैंगस्टर और उसकी कुर्सी हड़पने के लिए तैयार गैंगस्टर चेले। ऐसी कहानियां बॉलीवुड में अनंत काल से चली आ रही हैं। ऐसे में नएपन का तडका लगाने के लिए ‘साहो’ में बहुत सारे ट्विस्ट लोड किए गए, लेकिन जब तक कुछ ट्विस्ट आता है, आपकी आत्मा थिएटर से बाहर निकलकर फिल्म की कब्रगाह की तरफ चलना शुरू कर चुकी होती है। फिल्म के लीड कपल, प्रभास और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री एकदम मरी हुई है। अगर पत्थरों में दिल होता, तो वो भी इनसे बेहतर रोमांस करते।
डायरेक्टर ने फिल्म को किस तरह डायरेक्ट किया है, इस बात पर तो एक रिसर्च होनी चाहिए। आप सोच के देखिए, उस डायरेक्टर ने क्या कमाल किया होगा कि प्रभास, श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और महेश मांजरेकर जैसे दमदार एक्टर भी फिल्म को नहीं बचा पाए! ‘साहो’ का मेरे दिमाग पर कुल जमा असर आपके दिमाग पर ये होगा कि आपको दुनिया की हर परेशानी छोटी लगने लगेगी, दुनिया खोबसूरत नज़र आने लगेगी, स्वर्ग इसी धरती पर दिखाई देने लगेगा।
हॉल से बाहर आते-आते आप शुक्रगुजार होंगे कि आप जिंदा हैं। दुःख तो इस बात का है हम ये भी नहीं कह सकते कि किसी कहानी का इतना बुरा हश्र बहुत लम्बे वक़्त बाद देखा है... क्योंकि पिछले साल ही हमने ‘रेस 3’, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ और ‘जीरो’ जैसी फ़िल्में देखी हैं! बस, ‘साहो’ को इसी लिस्ट में डाल दीजिए।
देखिये सभी दर्शकों की रेटिंगसाहो
- share
- Tweet
Commando 3 रिव्यू
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें
Pagalpanti(2019) रिव्यू
जॉन अब्राहम, पुलकित सम्राट और अरशद वारसी स्टारर फिल्म पागलपंती आज रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म को देखने के... और देखें
Marjaavaan रिव्यू
कुछ समय पहले आपने सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया की फिल्म ‘मरजावां’ का ट्रेलर सामने... और देखें