वरुण धवन की 'कुली नं 1' नहीं, दिवाली पर राजकुमार राव की 'छलांग' रिलीज़ करेगा एमेज़ॉन प्राइम?
- वेब सीरीज
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra
देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दिवाली, जल्द ही आने वाला है। लेकिन इस बार जहां हर तरफ दीयों की रौशनी होगी, वहीं बॉक्स-ऑफिस पर अंधेरा रहने के ही आसार ज़्यादा नज़रा आ रहे हैं। हमें हर बार साल के इस समय ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट की आदत हो चुकी है, क्योंकि हर साल दिवाली के आसपास ही सबसे बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं। मगर इस बार बाज़ी OTT प्लेटफॉर्म्स के हाथ में है।
एक तरफ अक्षय कुमार 9 नवंबर को अपने 'पैशन प्रोजेक्ट' लक्ष्मी बॉम्ब के साथ धमाका करने को तैयार हैं, तो वहीं बॉलीवुड फैंस को पूरी उम्मीद थी कि वरुण धवन की कुली नं 1 भी इसी समय रिलीज़ होगी। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कुली नं 1 के मेकर्स ने इस फ़िल्म को और एक महीने टालने का मूड बना लिया है।
View this post on Instagram
हाल ही में बहुत तेज़ी से ये अफवाह आ रही थी कि 'कुली नं 1' को OTT पर रिलीज़ करने को लेकर वरुण, फ़िल्म के डायरेक्टर और अपने पापा डेविड धवन से सहमत नहीं हैं। लेकिन वरुण ने बहुत जल्दी इन खबरों को गलत बात दिया था। अब ऐसे संकेत सामने आ रहे हैं कि वरुण की फ़िल्म के मेकर्स, अक्षय की फ़िल्म के सामने अपनी फिल्म रिलीज को लेकर एकमत नहीं हैं और इसीलिए इसे और एक महीने बाद यानी दिसंबर में रिलीज़ करना चाहते हैं। लेकिन OTT प्लेटफार्म एमेज़ॉन प्राइम दिवाली खाली जाने देने के मूड में नहीं है।
लेट्स ओटीटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार राव और नुशरत भरूचा की फ़िल्म 'छलांग' को दिवाली पर रिलीज किया जाने वाला है। बात दें, 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल्स खोलने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो की जा चुकी है मगर अभी तक किसी फिल्म की थियेट्रिकल रिलीज़ फाइनल नहीं की गई है।
- share
- Tweet
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें